काम के दौरान खुद को ऐसे रखे पॉजिटिव

ऑफिस में काम के दौरान जरुरी है की आप हमेशा सकारात्मक रहे ताकि आपकी प्रोडक्टिवटी  बनी रहे | जब आप पॉजिटिव रहते है तो चीजो के बारे में बेहतर ढंग से सोच पाते है साथ ही पॉजिटिव रहने  से आप बेहतर निर्णय ले पाते है जो की एक एक एंटरप्रेन्योर के लिए बहुत जरुरी है | हालांकि कई बार ऐसी परीस्थिती भी आती है , जब सकारात्मक रहना बहुत कठिन लगता है |

इन कुछ टिप्स से आप पॉजिटिव रह सकते है –

सकारात्मक बाते करे – ऑफिस में हमेशा मुस्कुराते रहे और सकारात्मक बात करे | यदि आपके चेहरे पर मुस्कुराहट रहगी तो आप खुद ही चीजो को पॉजिटिव तरीके से देखेंगे | एक बॉस के तौर पर चीजो को सकारात्मक तरीके से देखने का प्रयास करे | चीजो या लोगो में कमी देखने के बजाय उनकी अच्छाईयां देखे| यह पॉजिटिव एटीटयूड से आपको जीवन में सफल बनाएगा |

खुद को शाबासी जरुर दे – किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने पर स्टाफ के साथ –साथ  खुद को भी शाबासी जरुर दे | अगर आपने कुछ अच्छा किया है तो खुद को रिवार्ड जरुर दे | ऐसे में आप खुद को ट्रीट दे सकते है जैसे अपनी पसंद का खाना खा सकते है या काम खत्म होने के बाद मन पसंद जगह पर घुमने जा सकते है | इससे आपको खुद पर गर्व होगा जो आपको जोश से भर देगा |

अपना डेस्क सजाए – ऑफिस में आप अपना अधिकतर समय अपने डेस्क पर बिताते है ऐसे में उसे साफ़ रखने और उसे सजाने से भी आप पॉजिटिव रहते है | अपने डेस्क पर कुछ प्रेरणात्मक बाते लिखे हुए कार्ड जरुर रखे इससे आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है |

 

 

Raaj Kumar
Raaj Kumar

My name is Raaj Kumar, Admin of Bloggerwala.com. I am a part-time blogger and SEO expert with a passion for doing something different. I am from India. I am self-employed and always eager to learn something new, which helps me to gain knowledge about many new things.

Articles: 334